मोबाइल चोर को चालकों ने पकड़कर बुरी तरह पीटा

X
Vishvesh Panday25 Nov 2020 1:06 PM GMT
गुवाहाटी । एक्शन इंडिया न्यूज़
राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े वाहनों में मोबाइल चोरी करने का एक गिरोह सक्रिय है। बुधवार की दोपहर को मोबाइल चोरी करते समय ट्रक चालकों ने रंगे हाथों एक चोर को पकड़कर बुरी तरह पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मेघालय के बर्नीहाट पुलिस चौकी अंतर्गत जोराबाट के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग-06 के किनारे खड़े एक ट्रक (एएस-01डीडी-0181) से मोबाइल और पर्स चोरी कर भागते समय राजीव गोगोई नामक चोर को चालकों ने पकड़कर बुरी तरह पीटा।
घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची असम की जोराबाट पुलिस चौकी की टीम ने मोबाइल चोर को अपने कब्जे में लेकर पुलिस चौकी में ले गई। जोराबाट पुलिस ने घटना की जानकारी मेघालय के बर्नीहाट पुलिस को दे दी है।
Next Story