लाउखोवा अभयारण्य के समीवर्ती क्षेत्र के ग्रामीण तेंदुआ से परेशान

X
Vishvesh Panday4 Dec 2020 12:30 PM GMT
नगांव (असम)। एक्शन इंडिया न्यूज़
नगांव जिला के लाउखोआ अभयारण्य के आसपास के लोग इन दिनों तेंदुआ के मुक्त विचरण से काफी परेशान हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि रिहायशी इलाके में तेंदुआ आकर मवेशियों को अपना शिकार बना रहे हैं।
अभयारण्य के सुधीरपारा सीतलमारी राजस्व गांव के लोग और गोपालक तेंदुआ और बाघ से काफी परेशान हैं। स्थानीय गोपालक हसन अली ने कहा कि तेंदुआ के हमले में कई भैंस, गायों की मौत हो चुकी है। वहीं कई बकरियों को भी तेंदुआ अपना निवाला बना चुका है।
गांव वालों द्वारा इस संबंध में वन विभाग से ठोस कदम उठाए जाने की मांग की है। 10 से 12 तेंदुआ इलाके में देखे जाने से गांव वाले काफी परेशान हैं। हाल ही में वन विभाग द्वारा लगाए गए कैमरे में लाउखोआ अभयारण्य के अंदर तेंदुआ को विचरण करते देखा गया था।
Next Story