मध्यम असम में बंद का व्यापक प्रभाव

नगांव । एक्शन इंडिया न्यूज़
12 घंटा असम बंद का मध्य असम इलाके में सोमवार को काफी प्रभाव देखा गया। नगांव जिला के कठियातुली इलाके में सुबह से ही बंद का व्यापक प्रभाव देखने को मिला। बंद के दौरान सभी दुकानें व अन्य संस्थान पूरी तरह से बंद रहे। सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी काफी कम देखने को मिला।
बंद समर्थकों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। कुछ स्थानों पर बंद समर्थकों ने वाहनों को रोका। तिवा स्वायत्तशासी परिषद के चुनाव जनजाति संरक्षित सीट को कम करने, एएससीआरडीए कानून-2017 के तहत तिवा स्वायत्तशासी परिषद इलाके से हटाने, परिषद में छांटे गए गांवों को शामिल करने सहित अन्य कई मांगों को लेकर तिवा समाज द्वारा सुबह 05 बजे से 12 घंटा बंद का आह्वान किया गया था। हालांकि, बंद के दौरान प्राप्त सूचना के अनुसार कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है।