फरार अपराधी गिरफ्तार

X
Vishvesh Panday19 Nov 2020 9:35 AM GMT
शिवसागर (असम) । एक्शन इंडिया न्यूज़
शिवसागर जिला के हाथीखोक इलाके में स्थानीय लोगों ने विलेज डिफेंस फार्टी (वीडीपी) के साथ मिलकर एक शातिर अपराधी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि बीती रात गांव के लोग और वीडीपी की टीम ने मिलकर शातिर अपराधी फरहान लश्कर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पकड़ा गया आरोपी गांव में भेष बदलकर रह रहा था। शातिर अपराधी फरहान हनी टेपिंग, धन उगाही मामले में जेल जा चुका है।
नजिरा पुलिस थाने में शातिर अपराधी के खिलाफ धन उगाही की एक अन्य प्राथमिकी दर्ज है। धन उगाही मामले में पुलिस फरहान की काफी दिनों से तलाश कर रही थी। हाथीखोक के स्थानीय लोगों ने वीडीपी के जरिए शातिर अपराधी के खिलाफ एक और प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस गिरफ्तार अपराधी से सघन पूछताछ कर रही है।
Next Story