पिस्तौल समेत तीन युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

X
Vishvesh Panday10 Dec 2020 1:08 PM GMT
कार्बी आंग्लांग । एक्शन इंडिया न्यूज़
कार्बी आंग्लांग जिला के खटखटी पुलिस ने गुरुवार को एक पिस्तौल सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर जिला के लाहरीजान इलाके में बोकाजान महकमा पुलिस अधिकारी जान दास, पुलिस चक्र अधिकारी भूपेन कलिता और खटखटी पुलिस थाना प्रभारी मब्लिक ब्रह्म के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान वेंजामिन सोहे, निका आवामी और ममेन्ट सूमी को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार तीनों आरोपितों के पास से एक 7.56 बोर की पिस्तौल, 3 राउंड जिंदा कारतूस और एक बाइक (एनएल-07आर-6485) को बरामद किया गया है। पुलिस घटना के संबंध में आर्म एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही।
Next Story