दो शातिर झपटमार गिरफ्तार

X
Vishvesh Panday9 Nov 2020 9:05 AM GMT
शिवसागर (असम)। एक्शन इंडिया न्यूज़
शिवसागर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो झपटमारों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऊपरी असम में काफी समय से झपटमारों का इलाके में आतंक था। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार दोनों झपटमार बैंक के बाहर ग्राहकों से पैसा छीन कर फरार होने की कोशिश में थे। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया है कि शहर के कनाड़ा बैंक के समीप से दोनों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों की पहचान उदय सिंह और प्रकाश झा के रूप में की गई है। दोनों बिहार के रहने वाले बताये गये हैं। स्थानीय लोगों और बैंक प्रबंधन से मिली सूचना के आधार पर सदर थाना प्रभारी सीमांत बोरा व अन्य पुलिसकर्मियों ने दोनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर दोनों झपटमारों से पूछताछ कर रही है।
Next Story