नक्सलियों के किसोकोड़ो एरिया कमेटी ने फेंके पर्चे

X
Vishvesh Panday26 Oct 2020 1:10 PM GMT
कांकेर । एक्शन इंडिया न्यूज़
जिले के अंतागढ़ ब्लाॅक के ताडोकी थाना क्षेत्र के ग्राम आमागांव पंचायत में रविवार रात नक्सलियों के किसोकोड़ो एरिया कमेटी द्वारा पर्चे फेंके गए हैं। नक्सली पर्चे में धान के समर्थन मूल्य 2500 रुपये में और 500 रुपये देने की बात लिखी गई है। वहीं कांग्रेस के न्याय योजना को फर्जी करार देते हुए भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टी को चोर चोर मौसेरे भाई करार दिया है।
Next Story