ब्लाॅक नगरी से बीना देवी को कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया

कठुआ । एक्शन इंडिया न्यूज़
जिला विकास परिषद चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं जिला कठुआ में विभिन्न राजनीतिक पार्टियां डीडीसी चुनाव के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। डीडीसी चुनाव के लिए कठुआ के ब्लॉक नगरी से इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से बीना देवी को उम्मीदवार चुना गया है। मंगलवार को कठुआ में कांग्रेस पार्टी की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बीना देवी को कांग्रेस उम्मीदवार चुने जाने पर पार्टी हाईकमान का धन्यवाद किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने बीना देवी को फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया। वहीं पत्रकारों को संबोधित करते हुए बीना देवी ने कहा कि जिस प्रकार कांग्रेस पार्टी हाईकमान ने उन पर विश्वास जताकर उन्हें नगरी ब्लाॅक से प्रत्याशी चुना है। उसी प्रकार नगरी ब्लाॅक की जनता भी उन पर विश्वास करके उन्हें वोट देकर भारी मतों के साथ जीत हासिल करवाने में उनका साथ देगी। उन्होंने कहा कि नगरी का विकास उनकी मुख्य प्राथमिकता रहेगी।