दो इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

X
Action India11 Oct 2020 11:51 AM GMT
दंतेवाड़ा । Action India News
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में पुलिस द्वारा चलाये जा रहे लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर शनिवार की देर शाम को दो इनामी नक्सली भूपेश सोढ़ी एवं उमेश मरकाम ने दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव और अन्य पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।
दंतेवाड़ा पुलिस ने रविवार को बताया कि आत्मसमर्पित इनामी नक्सली में भूपेश सोढ़ी चेतना नाट्य मंडली का कमांडर और उस पर 01 लाख का इनामी और एक्शन टीम सदस्य उमेश मरकाम 02 लाख का इनामी घोषित है। दोनों नक्सलियों के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में कई गंभीर आरोप दर्ज है। लोन वर्राटू अभियान से दंतेवाड़ा पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। अब तक 114 नक्सली लोन वर्राटू अभियान से जुड़कर मुख्यधारा में लौटते हुए आत्मसमर्पण कर चुके हैं।
Next Story