धीरपुर गांव में कांग्रेस की हुई विशाल जनसभा, पहुंचे दिग्गज
नई दिल्ली/ टीम एक्शन इंडिया
दिल्ली के धीरपुर वार्ड के अन्तर्गत आने वाले धीरपुर गांव में कांग्रेस प्रत्याशी मिथलेश सुरेन्द्र मलिक के समर्थन में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व मंत्री दिल्ली सरकार मंगत राम सिंघल, दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अमृता धवन, कांग्रेस नेता वेद प्रकाश शर्मा, सुरेन्द्र मलिक सहित गांव के प्रतिष्ठित लोग, धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के लोगों के अलावा सैकड़ो की संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद रहे। इस मौके पर पूर्व मंत्री मंगत राम सिंघल ने सभी से अपील करते हुए कहा कि आप सभी कांग्रेस प्रत्याशी मिथलेश सुरेन्द्र मलिक को वोट करें और क्षेत्र में विकास पाये। इस अवसर पर जनसमूह का संबोधित करते हुए कांग्रेस की महिला प्रदेश अध्यक्ष अमृता धवन ने कहा कि कांग्रेस ने जो कहा है, वह करके दिखाया है। इसलिए आप सभी आम आदमी पार्टी के झांसे में न आये और कांग्रेस पार्टी का साथ दें। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता को धोखा देने का कार्य किया है। तो वहीं वेदप्रकाश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी मिथलेश मलिक भारी मतों से विजयी होगी। क्योंकि इनके साथ जनता का समर्थन है। सभा में आये हुए गणमान्य लोगों का फूलमालाओं से भव्य स्वागत भी किया गया।