नाहन में चैरिटेबल लेबोरेटरी का सांसद कश्यप ने किया उद्घाटन
टीम एक्शन इंडिया/ नाहन/ एसपी जैरथ
दशमेश सेवा सोसायटी के प्रयासों से समाज सेवा में एक सराहनीय पहल की गई हैं। लाइफ केयर फ ाउंडेशन के सौजन्य से नाहन में चैरिटेबल लेबोरेटरी का आज शुभारंभ हुआ है। कार्यक्रम में शिमला संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद सुरेश कश्यप ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज लाइव केयर फ ाउंडेशन द्वारा स्थापित की गई चैरिटेबल लैबोरेट्री का शुभारंभ किया। इस लेबोरेटरी में कम दामों पर लोगों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। मीडिया से बात करते हुए सांसद सुरेश कश्यप ने लाइव केयर फ ाउंडेशन को चैरिटेबल लैबोरेट्री खोलने के लिए बधाई दी साथ ही कहा कि फ ाउंडेशन द्वारा यहां आधुनिक उपकरण लेबोरेटरी में स्थापित किए है जिससे आने वाले समय मे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।
इस आधुनिक लेबोरेटरी का पूरे जिला के लोगो को लाभ मिलेगा और पीजीआई चंडीगढ़ तर्ज पर यह विभिन्न प्रकार के टेस्ट हो पाएंगे। जानकारी देते हुए लाइफ केयर फाउंडेशन के संस्थापक अवतार सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि समाज सेवा में लोगों की मदद करने के लिए उन्होंने एक ही प्रयास किया है और बेहद कम व वाजिब दामों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है । ताकि प्रत्येक व्यक्ति अपने स्वास्थ्य को लेकर सतर्क व सजक हो सके और समय रहती इस तरह की टेस्ट करवा कर अपना परामर्श स्वास्थ्य लाभ उठा सके।