बिहार में मिले 746 कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव मरीज हुए 7572

X
Vishvesh Panday6 Nov 2020 9:44 AM GMT
पटना। एक्शन इंडिया न्यूज़
बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार कमी हो रही है। जहां बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 1 हजार के ऊपर हुआ करती थी प्रतिदिन वहीं अब नए मरीजों की संख्या एक हज़ार से नीचे आ गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कोरोना के 746 नए मरीज मिले हैं। इस प्रकार अब बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 7572 हो गयी है। पटना में मरीजों की संख्या अन्य दिनों की तरह सबसे अधिक 228 मरीज मिले हैं। वहीं अन्य जिलों में भागलपुर में 29, गया में 30, किशनगंज में 20, मुजफ्फरपुर में 30, नालंदा में 62, सीतामढ़ी में 21 और सिवान में 16, पश्चिम चंपारण में 9, शिवहर में 1, समस्तीपुर में 7, मुंगेर में 7 और कटिहार में 1 मरीज मिले हैं।
Next Story