कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया कमला-स्नान

दरभंगा । एक्शन इंडिया न्यूज़
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को गौसाघाट और जीवछ घाट के कमला नदी में हजारों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। हाँलाकि इस वर्ष पूर्णिमा की तिथि में हेरफेर होने की वजह से दो दिन रविवार और सोमवार को पूर्णिमा पडा है। लिहाजा दोनों ही दिन श्रद्धालु कमला-स्नान करते रहे हैं। इस बार कार्तिक पूर्णिमा के स्नान और मेले में कोविड-19 संक्रमण का असर साफ दिख रहा है।
जिसकी वजह से अन्य वर्ष की तुलना में इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम नजर आ रही है। इस स्नान के संदर्भ में मान्यता रही है कि वैसी महिलाएँ, जिन्हें किसी कारणवश संतान-सुख प्राप्त नहीं होता है, वैसी महिलाएँ यदि जीवछघाट और गौसाघाट स्थित कमला नदी में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान करती है, तो उनकी सुनी गोद भर जाती है। इसलिए इस दिन यहां दरभंगा सहित आसपास के जिले के लोग पहुंचकर माता कमला और जीवछ नदी का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। साथ ही मन्नत पूरी होने पर श्रद्धालु अपने बच्चे का मुंडन भी करवाते हैं। जिस बाबत एक श्रद्धालु अमेरिकी देवी बताती हैं कि मैं अपनी शादी-शुदा बेटी जो कि अबतक बच्चे के सुख से महरूम रही है, उसकी मनौती को लेकर उसे स्नान कराने यहाँ लाए हैं। ताकि उसकी सूनी गोद हरी हो जाए और मैं भी नाती और नतनी का सुख भोग सकूँ।