भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए जवानों ने खायी कसम

X
Vishvesh Panday28 Oct 2020 6:14 AM GMT
किशनगंज। एक्शन इंडिया न्यूज़
भारत - नेपाल सीमा से सटे किशनगंज के ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के में 19 वीं बटालियन के सीमा सुरक्षा बल के जवान सतर्कता जागरूकता सप्ताह मना रहे हैं । इस अवसर जवानों ने भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए खायी कसम । सीमा सुरक्षा 19 वीं वाहनी के कमाडेंट रवि कान्त त्रिवेदी ने बुधवार को कहा कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव के मद्देनजर मनाया जाएगा ।उन्होंने कहा कि इस दौरान भारत -नेपाल सीमा रेखा पर चौकसी में हमारे जवान असामाजिक तत्वों और शराब तस्करों को पकड़ने के साथ सघन जांच अभियानों में लगातार बने रहेंगे ।
Next Story