मुज़फ़्फ़रपुर में चुनावी सभा का मंच टूटा, पप्पू यादव हुए घायल

X
Vishvesh Panday31 Oct 2020 10:59 AM GMT
मुज़फ़्फ़रपुर । एक्शन इंडिया न्यूज़
मुज़फ़्फ़रपुर ज़िले के मीनापुर विधानसभा क्षेत्र के झपहां स्थित ट्रेनिंग कॉलेज के समीप शनिवार को मीनापुर विधानसभा क्षेत्र से पीडीए गठबंधन की प्रत्याशी वीणा यादव के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित करने आये जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का मंच अचानक टूटा और पप्पू यादव सहित कई कार्यकर्ता मंच से गिर गये।
इस मामले में पप्पू यादव ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर कार्यकर्ताओं और लोगों का हुजूम काफी ज्यादा होने के कारण भारी संख्या में पीडीए समर्थित कार्यकर्ता मंच पर चढ़ गये थे। इस कारण यह हादसा हुआ है। इस हादसे में पप्पू यादव के हाथ मे काफी चोट आई है। प्राथमिक उपचार के साथ ही वे अपने हेलीकॉप्टर से पटना के लिए निकल गये।
Next Story