सीएए के विरोध में फंड जुटाने वाले पाकिस्तानी को सलमान खान का मुंहतोड़ जवाब
ह्यूस्टन। एएनएन (Action News Network)
पाकिस्तानी इवेंट मैनेजर रेहान सिद्दीकी को बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। सलमान खान ने सिद्दीकी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने से मना कर दिया है। रेहान सिद्दी ने सीएए और भारत विरोधी गतविधियों के लिए फंड जुटाने के इरादे से ह्युस्टन में एक लाइव शो के लिए अभिनेता सलमान को अनुबंधित किया था। यह शो अप्रैल के तीसरे सप्ताह में होना तय है।
सलमान खान को जैसे ही इस लाइव शो के मकसद के बारे में पता चला, उन्होंने लाइव शो में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया। सलमान के चहते बताते हैं, ‘जब देश के हितों की बात हो, तो सलमान अपने देश की आन- बान और चाहने वालों का मस्तक हमेशा ऊंचा रखते हैं।'
टेक्सास में रह रहे प्रवासी समुदाय ने सलमान खान के इस फैसले का स्वागत किया है। सिद्दीकी ऐसे शो पहले भी कर चुका है। वह इनमें सैफ अली खान, मिक्का सिंह, पंकज उधास को आमंत्रित कर चुका है।