Home > अन्य राज्य > जम्मू-कश्मीर > सोपोर में आतंकियों की धर-पकड़ के लिए सुरक्षाबलों ने चलाया तलाशी अभियान
सोपोर में आतंकियों की धर-पकड़ के लिए सुरक्षाबलों ने चलाया तलाशी अभियान
Action India21 April 2020 12:00 PM GMT
बारामुला । एएनएन (Action News Network)
बारामुला जिले के सोपोर के अंतर्गत जैनपोरा इलाके में आतंकियों की धर-पकड़ के लिए सुरक्षाबलों ने मंगलवार सुबह से तलाशी अभियान चलाया है। सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में आने-जाने वाले सभी रास्तों को सील कर अतिरिक्त नाके लगाए हैंं।मंगलवार सुबह जिले के सोपोर क्षेत्र के अंतर्गत जैनपोरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना पर सेना, एसओजी तथा सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान सुरक्षाबल क्षेत्र के चप्पे-चप्पे को खंगाल रहे हैं। इस दौरान विशेष नाके लगाकर आने-जाने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही है। तलाशी अभियान फिलहाल जारी है और मुठभेड़ की अभी कोई सूचना नहीं है।
Next Story