पंजाब के पटियाला में माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट को उड़ाने का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं एनसीसी वायुसेना विंग मंडी के कैडेट
टीम एक्शन इंडिया/ मंडी/ खेमचंद शास्त्री
एनसीसी वायुसेना विंग मंडी के कैडेट पंजाब के पटियाला में माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट को उड़ाने का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश एयर स्क्वाड्रन के फ्लाइंग आॅफि सर डा. मन लाल क्रांति सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश एयर स्क्वाड्रन कुल्लू के कमांडिंग आॅफिसर ग्रुप कैप्टन एसके शर्मा एनसीसी वायु सेना मंडी व कुल्लू के कैडेटों को पटियाला में माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट को उड़ाने मे प्रशिक्षित कर रहे। एनसीसी वायु सेना विंग मंडी के कैडेटों ने पंजाब के पटियाला में माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट को उड़ाने के प्रशिक्षण में भाग लिया। फ्लाइंग प्रशिक्षण से हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण इलाकों के एनसीसी एयर विंग कैडेटों को विमान उड़ानें का अवसर मिल रहा है। उड़ान का प्रारंभिक अनुभव कैडेटों को भारतीय वायु सेना व सशस्त्र बलों की किसी भी शाखा में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगा।
एनसीसी वायु सेना विंग के प्रत्येक कैडेट को एनसीसी सी प्रमाण पत्र की पात्रता के लिए माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट को उड़ाने का प्रशिक्षण अनिवार्य है। प्रत्येक एनसीसी वायु सेना कैडेट की न्यूनतम तीन से लेकर पांच सॉरटी अनिवार्य है। एनसीसी कैडेट्स की युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम, भारतीय सशस्त्र बलों में कमीशंड आॅफि सर बनने, राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस में भाग लेने, संस्थागत प्रशिक्षण व सामुदायिक विकास कार्यक्रमों में उल्लेखनीय भागीदारी है। कैडेटों व छात्रों की शानदार उपलब्धियां महाविद्यालय के लिए गौरव का विषय हैं।