![](https://actionindialive.com/wp-content/uploads/2022/10/pat-cummins_australias-new-odi-captain_348.jpg)
ऑस्ट्रेलियाई एकदिवसीय टीम के कप्तान बने पैट कमिंस
कैनबरा। एक्शन इंडिया न्यूज
एरोन फिंच के संन्यास के बाद पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलिया का नया एकदिवसीय कप्तान नियुक्त किया गया है। कमिंस पहले से ही ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान हैं। फिंच ने पिछले महीने एकदिनी क्रिकेट से संन्यास लिया था।
कमिंस 50 ओवर के प्रारूप में ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व करने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा वह स्वर्गीय शेन वार्न के बाद कप्तान बनने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।
वार्न ने नब्बे के दशक में 11 मैचों के लिए एकदिवसीय मैचों में टीम का नेतृत्व किया था। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने अभी उपकप्तान के नाम की घोषणा नहीं की है।
उप-कप्तान के नाम की घोषणा जल्द ही की जा सकती है, क्योंकि नव नियुक्त कप्तान कमिंस की कोशिश केवल एक साल दूर एकदिवसीय विश्व कप के साथ एक मजबूत टीम बनाने की होगी। आईसीसी एकदिनी विश्व कप भारत में अक्टूबर से नवंबर 2023 के बीच खेला जाना है।
कमिंस ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “मैंने फिंची के नेतृत्व में खेलने का भरपूर आनंद लिया है और उनके नेतृत्व से बहुत कुछ सीखा है। हालांकि हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमारे पास एक ऐसी एकदिवसीय टीम है जिसमें भारी मात्रा में अनुभव है।”