हरियाणा

करनाल: नगला रोड़ान पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

करनाल/टीम एक्शन इंडिया
छठे दिन आज विकसित भारत संकल्प यात्रा जिला के गांव गांगर और नगला रोड़ान पहुंची। दोनों जगह यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। गांगर में मुख्य अतिथि हरियाणा पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम की चेयरपर्सन निर्मला बैरागी ने सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिये उठाये गये कदमों की जानकारी दी। वहीं नगला रोड़ान में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य अमरनाथ सौदा ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य न केवल सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाना, लोगों से फीडबैक लेना है बल्कि मौके पर ही जन समस्याओं का समाधान करना भी है। आज उज्ज्वला योजना के तहत गांगर में छह और नगला रोड़ान में तीन महिलाओं को मुफ्त गैस कनैक्शन उपलब्ध कराये गये।

गांगर में सरपंच नेहा ने निर्मला बैरागी और नगला रोड़ान में जसविंद्र ने अमरनाथ सौदा का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इसके बाद मुख्य अतिथियों ने विभिन्न विभागों की ओर से लगाये गये स्टाल्स का अवलोकन किया और लोगों से बातचीत की। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश सुनाया गया और हरियाणा में हुये विकास कार्यों से संबंधित लघु फिल्म दिखाई गई। गांगर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुमेरचंद कंबोज और नगला रोड़ान में मुख्य अतिथि ने संकल्प शपथ दिलाई। चेयरपर्सन निर्मला बैरागी ने कहा कि सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिये अनेक कदम उठाये हैं। सरकार का संकल्प है कि पंक्ति में सबसे पीछे खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे।

उन्होंने कार्यकतार्ओं से यह सुनिश्चित करने की अपील की कि कोई पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। सरकार ने पंचायतों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया है। उज्ज्वला योजना के तहत लाखों महिलाओं को गैस कनेकशन उपलब्ध कराये गये हैं। घर-घर शौचालयों का निर्माण कराया गया है। महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये राज्य में 32 कालेज खोले गये हैं।
सरकार व जनता के सहयोग से राज्य में लिंगानुपात बढकर 932 हो गया है जो 2014 में 837 था। नगला रोड़ान में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य अमरनाथ सौदा ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि लोगों को गांव में ही मूल सुविधायें उपलब्ध कराई जायें। सरकार ने हर वर्ग के लिये योजनायें शुरू की हैं। यात्रा 25 जनवरी तक जारी रहेगी। यात्रा के माध्यम से लोगों की समस्याओं का भी मौके पर समाधान किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराने जैसे वादों को पूरा किया है। मुफ्त गैस कनेक्शन-गांगर में इस मौके पर रेखा, बबीता, सुलोचना, रिंकल और नेहा राणा को तथा नगला रोड़ान सोनिया और ज्योति को मुफ्त गैस कनेकशन दिये गये। इन्हें किया सम्मानित-नगला रोड़ान में मुख्य अतिथि को राजबीर, निरंजन कुमार और कमलेश को आज ही मंजूर की गई पैंशन के प्रमाण पत्र वितरित किये। उन्होंने राज्य स्तरीय टूनार्मेंट के विजेता खिलाड़ी दीपा, जतिन, वंश, निखिल के अलावा नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली 5 छात्राओं को सम्मानित किया। इसके अलावा दसवीं में अव्वल रही गरिमा, हिमांशु, निबंध लेखन में प्रथम गरिमा, सानिया, भारती, पोस्टर मेकिंग में रोनक, हर्ष व मानसी, स्लोगन में निखिल का पुरस्कृत किया।
सुनाये अनुभव- मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत नगला रोड़ान में राजबाला, फजरूदीन व दुर्गा गु्रप की सदस्यों तथा गांगर में पालोदेवी व ज्ञानो देवी ने अनुभव सांझा किये। उन्होंने बताया कि किस तरह से आयुष्मान योजना के तहत वे अपना इलाज कराने में सफल रहे।

स्टाल्स पर योजनाओं की जानकारी- लोगों ने इस मौके पर लगाये गये स्टाल््स पर विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली। गांगर में नेहरू युवा केंद्र के पोर्टल वास्ते 26 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया। स्वयं सहायता ग्रुप की कविता ने मुख्य अतिथि को बताया कि किस तरह से ग्रुप की महिलायें अपने उत्पाद तैयार कर आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम उठा रही हैं। ये रहे मौजूद- नगला रोड़ान में जिला परिषद के सीईओ गौरव कुमार, बीडीपीओ आस्था गर्ग, सरपंच जसविंद्र सिंह, ग्राम सचिव पवेंद्र राणा, मंडल अध्यक्ष अमनदीप विर्क, बीईओ अंजू सरदाना, सीडीपीओ मीना रतन, प्रिंसिपल सुमित्रा शर्मा, उद्यान विभाग से शुभम गांधी और गांगर में सरपंच नेहा, ग्राम सचिव पवन कुमार, एसएमओ डा निपुण, एमओ कुलदीप, एचआई राजेश पिचौलिया, बीडीपीओ नरेंद्र सिंह, सरपंच प्रतिनिधि जनेसर, एएनएम मंजू, पार्षद एवं मंडल अध्यक्ष मोहन सैनी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button