जिला स्तरीय नार्कों समन्वय केंद्र की बैठक आयोजित
टीम एक्शन इंडिया/ चंबा/ हामिद
उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय के सम्मेलन हाल में नार्को समन्वय केंद्र की जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला में नशीली दवाओं, मादक द्रव्य व उनकी रोकथाम एवं धरपकड़ हेतू कार्यतंत्र को प्रभावी तौर से विकसित करने हेतू उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा की गई। उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में व विशेष रूप से स्कूलों व कॉलेजों में नशीली दवाओं के दुरुपयोग विरोधी जागरूकता अभियान को और तेज गति प्रदान के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बैठक की कार्यवाही का संचालन करते हुए बताया कि पुलिस विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 के दौरान की गई कार्यवाही में 19 नवंबर 2022 तक, कुल 72 अभियोग मादक द्रव्य अधिनियम के अंतगर्त पंजीकृत हुए थे तथा जिनमें कुल 98 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था। जिसकी तुलना में, इस वर्ष 2023 में अब तक कुल 100 अभियोग मादक द्रव्य अधिनियम के अंतगर्त पंजीकृत हो चुके है। जिनमे कुल 136 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा जिनसे 22.043 किलोग्राम चरस, 405.19 ग्राम हीरोइन/चिट्टा, 589 कैप्सूल, 232 टेबलेटस, 758 पौपी प्लांट, 25 इंजेक्शन व नगद राशि मुबलिग 72 हजार 150 रुपए बरामद करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस चम्बा का नशे के विरुद्ध अभियान निरन्तर एवं लगातार जारी है।