दिलीप सिंह कायथ होंगे हिमाचल हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, अजीत सकलानी बने उपाध्यक्ष
शिमला: वाम आंदोलन के सक्रिय चेहरे एडवोकेट दिलीप सिंह कायथ हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष होंगे. बार एसोसिएशन के चुनाव में कायथ ने एडवोकेट सुनीता शर्मा को परास्त किया. एसोसिएशन के महासचिव पद के लिए भी चुनाव हुए. एडवोकेट आशीष आनंद बार एसोसिएशन के महासचिव चुने गए. एडवोकेट अजीत सिंह सकलानी पहले ही एसोसिएशन के उपाध्यक्ष चुने जा चुके हैं. अभी अध्यक्ष और महासचिव पद के लिए चुनाव हुए हैं. अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में थे. सालाना चुनाव में एडवोकेट दिलीप सिंह कायथ के अलावा अध्यक्ष पद पर एडवोकेट सुनीता शर्मा व एडवोकेट रूमा कौशिक चुनावी मैदान में थे. दिलीप कायथ को 445 मत प्राप्त हुए.
वहीं, सुनीता शर्मा को 353 व रूमा कौशिक को 325 मत मिले. इस तरह दिलीप कायथ ने सुनीता शर्मा को 92 मतों के अंतर से पराजित किया. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित तीन पदों के लिए कुल 6 अधिवक्ता मैदान में थे. महासचिव पद के लिए हुए मतदान में अधिवक्ता आशीष कुमार आनंद को 656 मत हासिल हुए. दूसरे नंबर पर अनुभव चोपड़ा रहे. उन्हें 457 मत हासिल हुए. इस तरह आशीष कुमार आनंद 199 मतों के अंतर से विजयी रहे. अध्यक्ष व महासचिव पद पर चुनाव में नोटा पर भी मुहर लगी. अध्यक्ष पद पर छह मत नोटा पर पड़े और महासचिव पद के लिए ये आंकड़ा 13 मतों का रहा. अध्यक्ष और महासचिव पद के लिए हुए इन चुनावों में 1399 अधिवक्ताओं में से 1129 ने अपने मतों का प्रयोग किया.
दिलीप सिंह कायथ वाम आंदोलनों के परिचित चेहरे हैं. वे मंडी संसदीय सीट से चुनाव लड़ चुके हैं. पूर्व में वे जिला परिषद के सदस्य रह चुके हैं. चुनाव जीतने के बाद एडवोकेट दिलीप कायथ ने कहा कि उनकी प्राथमिकता बार एसोसिएशन को एक प्रभावी संस्था के रूप में और मजबूती देना होगा. साथ ही अधिवक्ताओं की दिक्कतों को उचित मंच पर उठा कर उनका समाधान सुनिश्चित किया जाएगा. चुनावी विजय के बाद दिलीप सिंह कायथ को बार एसोसिएशन के सदस्यों ने नए कार्यभार के लिए बधाई दी.