हिमाचल प्रदेश

नाहन: पूर्व विधायक बलदेव तोमर का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया

टीम एक्शन इंडिया/ नाहन/ एसपी जैरथ
सिरमौर जिला में गिरी पार क्षेत्र के हाटी समुदाय के लाखों लोगों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिलाने वाले हाटीपुत्र पूर्व विधायक बलदेव तोमर का जन्म दिवस आज समूचे गिरी पार क्षेत्र में बड़े हर्षोल्लास से बनाया गया। इसी कड़ी में हरिपुरधार के चौक पर सैकड़ों हाटीओं और भाजपा नेताओं ने केक काटकर और मिठाइयां बताकर बलदेव तोमर का जन्म दिवस मनाया। इस अवसर पर बोलते हुए हरिपुरधार हाटी समिति के अध्यक्ष मदन राणा ने कहा कि समूचे क्षेत्र का हाटी समुदाय बलदेव तोमर और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा इस क्षेत्र के लोगों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिलाने के योगदान को कभी भूल नहीं पाएंगे। इस मौके पर प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य बलवीर ठाकुर ने कहा की लगभग 6 दशक से लंबित अनुसूचित जनजाति की यह मांग लंबे अंतराल तक ठंडे बस्ते में पड़ी रही और जिस मुस्तैदी से हाटीपुत्र बलदेव तोमर ने इस मामले को प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के समक्ष उठायाए उसी के कारण आज यह सपना साकार हुआ है।

इस अवसर पर जिला भाजपा प्रवक्ता मेलाराम शर्मा ने कहा कि जिस तरह से जौनसार बाबर को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिलाने के लिए स्वर्गीय गुलाब सिंह जी की भूमिका रही, उसी तरह सिरमौर जिला के हाटी पुत्र बलदेव तोमर ने भी सक्रिय भूमिका निभाई जिसे आने वाली पीढ?िां हमेशा याद रखेगी। इस अवसर पर हाटी समुदाय के युवा नेता और जिला भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष रणवीर ठाकुर ने कहा कि लंबे अंतराल से लंबित पड़े गिरी पार क्षेत्र के हाटी समुदाय के इस मामले की कमान यदि समय रहते जुझारू नेता बलदेव तोमर नहीं संभालते तो यह मसला सिरे नहीं चढ़ पता। हरिपुरधार में मनाए गए हाटीपुत्र बलदेव तोमर के जन्मदिवस के अवसर पर सैकड़ो लोगों द्वारा उनके खुशहाल और स्वस्थ जीवन की कामना की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता सहीराम चौहान भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button