हिमाचल प्रदेश
पीएम मोदी का शिमला दौरा: स्कूलों में छुट्टी के आदेश, कांग्रेस बोली- बच्चों को ले जाते हैं रैली में
शिमला: हिमाचल प्रदेश की सत्ता पर दोबारा काबिज होने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना पूरा जोर लगा दिया है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश की राजधानी शामिल के दौरे पर आएंगे. जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी 31 मई को शिमला आएंगे, जिसके लिए यहां तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही है. बता दें कि केंद्र सरकार के कार्यकाल के 8 साल पूरे होने पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है. वहीं पीएम के दौरे के देखते हुए शिमला प्रशासन ने रिज और मॉल रोड से सटे 3 प्राइवेट स्कूलों को छुट्टी के आदेश दिए हैं.
दरअसल ऐतिहासिक रिज मैदान में होने वाले केंद्र सरकार के कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग पहुंचेंगे. इसी भीड़ को देखते हुए डीएवी लक्कड़ बाजार, दयानंद स्कूल और सेंट थॉम्स स्कूल में 31 मई को छुट्टी कर दी गई है.