हिमाचल प्रदेश

‘मंडी को सुक्खू सरकार की खंडहर बनाने को कोशिश’

टीम एक्शन इंडिया/ मंडी/ खेमचंद शास्त्री
हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार 1 साल में नाकामियों के सिवाय कुछ नहीं कर पाई। सुक्खू सरकार जिला मंडी को खंडहर बनाने की कोशिश कर रही है। मंडी में जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रतिपक्ष नेता जय राम ठाकुर ने यह शब्द कहे। जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की वर्तमान सरकार ने जो 1 साल का जश्न मनाया वह केवल नाकामियों का जश्न था। चुनाव के समय कांग्रेस पार्टी ने जो 10 गारंटी दी थी उन्हें लागू करने में विफ ल साबित हुई। एक भी गारंटी लागू न होना तथा प्रदेश में भयंकर आपदा से सैंकड़ों लोगों की जान जाने के बाद भी सरकार का जश्न मनाया, किसी भी महीने में ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि अपनी नाकामियों का जश्न मनाते हुए पहली बार सरकार को देखा है। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार ने लोगो से झूठ बोला कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समारोह में आने वाले हैं। प्रियंका गांधी शिमला पहुंच चुकी थी मगर इस समारोह से उन्होंने दूरी बनाए रखी। उन्हें मालूम था कि यदि वह समारोह में गई तो वहां पर उन्हें पत्रकारों और लोगों का 10 गारंटी का जवाब देना पड़ेगा। हर कांग्रेसी नेता अपने जवाब से भाग रहा है। उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आप में गारंटी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं वह कर दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जो 10 गारंटी दी थी उन गारंटीयों का छत्तीसगढ, मध्य प्रदेश, राजस्थान के विधानसभा चुनावों में खूब प्रचार प्रसार हुआ और कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू बदले की भावना से कम कर रहे हैं। वह जिला मंडी को खंडहर बनाने में तुले हुए हैं।

मंडी में शिव धाम परियोजना, कॉलेज भवन, एसपीयू यूनिवर्सिटी और अन्य बड़ी परियोजना को बंद करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की बड़ी यूनिवर्सिटी एसपीयू का दायरा घटाया गया जो लाखों छात्रों के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि सता में आते ही कांग्रेस सरकार ने पहला काम प्रदेश भाजपा सरकार के द्वारा जो संस्थान खोले गए थे उनको बंद करने की अधिसूचना जारी की। प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ। उन्होंने कहा कि कोई भी चुनी हुई सरकार संस्थानों को बंद नहीं करती अपितु उनके संचालन करती है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की चारों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी बड़े मार्जन से जीत दर्ज करेगी और केंद्र में भाई नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे तीसरी बार एनडीए सरकार बनेगी। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा की वर्तमान सरकार का भांडा फू ट चुका है तथा वह झूठे वादे करके जो सत्ता में आई थी अब एक साल सरकार को हुए हो गए हैं और वह अपनी नाकामियों का जश्न मना रही है ।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में भयंकर आपदा आई उस आपदा में लोगों की जान गई, जान माल का नुकसान हुआ मगर सरकार उसे जान माल की भरपाई करने के बजाय जश्न मना रही है जो शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि बहन प्रियंका वाड्रा हिमाचल सरकार के जश्न में शामिल होने के लिए शिमला पहुंच चुकी थी मगर झूठी गारंटीयों का जवाब ना दे पाने की सूरत में वह शिमला में ही धूप सेकती रह गई और कांग्रेस सरकार धर्मशाला में अपना जशन मनाती रही। उन्होंने कहा कि अपने स्वागत के लिए स्कूली बच्चों को कई घंटे तक सडक के किनारे बिठाया गया। यह ऐसी पहली सरकार है जिससे 1 साल में ही लोगों का मोह भंग हो गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर, सदर के विधायक अनिल शर्मा, नाथन के विधायक विनोद कुमार, सुंदर नगर की विधायक राकेश जमवाल ने भी जन आक्रोश रैली को संबोधित किया। जिला मंडी से सरकाघाट के विधायक दिलीप ठाकुर, जोगिंदर नगर के विधायक प्रकाश राणा, करसोग के विधायक दीपराज कपूर, द्रांग के विधायक पूर्ण चंद ठाकुर, धर्मपुर से भाजपा के प्रत्याशी रहे रजत ठाकुर के अलावा अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button