-
बागी विधायक सुना रहे केजरीवाल को खरी खोटियाँ
-
केजरीवाल को बता रहे मानसिक रोगी, घमंडी और मतलबी
-
एक विधायक ने तो दे दी केजरीवाल के खिलाफ ही लड़ने की धमकी
-
बागी विधायक सुना रहे केजरीवाल को खरी खोटियाँ
जैसे जैसे ठंड बढ़ रही है, वैसे वैसे दिल्ली विधानसभा चुनाव की गर्मी भी बढ़ती जा रही है। चुनाव में भाजपा, आप और कांग्रेस एक दूसरे के खिलाफ ताल ठोंक रहे हैं, वहीँ केजरीवाल ने कई विधायकों के टिकट काट कर अपने लिए बहुत बड़ी मुसीबत मोल ले ली है, बताया जाता है कि बड़ी संख्या में टिकट कटे विधायक बगावत पर उतर आये हैं। और जिस केजरीवाल के रात दिन गुण गाया करते थे, अब उन्हीं को पानी पी पी के कोस रहे हैं। खरी खोटियाँ सुना रहे हैं। वे अब केजरीवाल के लिए ऐसी ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं जिनको सुनकर किसी भी आप कार्यकर्ता का सर शर्म से झुक जाए। इन्हीं में से एक टिकट कटे सीलमपुर के विधायक अब्दुल रहमान हैं जो कभी केजरीवाल के ख़ास हुआ करते थे। लेकिन केजरीवाल ने उनको भी इस बार बाहर का रास्ता दिखा दिया है । इससे विधायक जी बहुत ज्यादा बिलबिलाये हुए हैं और केजरीवाल को मानसिक रोगी तक बता रहे है। अब्दुल रहमान ने कहा कि केजरीवाल जब से जेल से बाहर आये हैं, सठिया गए हैं, मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। केजरीवाल अब भाजपा के रास्ते पर चल कर दूसरी पार्टियों से आये लोगों को मौका दे रहे हैं जबकि खुद की पार्टी के निष्ठावान नेताओं को नजरअंदाज कर रहे हैं। वे खुद के पैर में कुल्हाड़ी मार रहे है। केजरीवाल के सर पर घमंड सर चढ़ कर बोल रहा है, वे खुद को किंग कांग समझ रहे है। रहमान ने कहा कि वे आप पार्टी के भरोसे कभी नहीं थे। वे पिछला इलेक्शन भी अपने दम पर जीते थे और अब वे गिरगिट केजरीवाल की पार्टी छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हो गए है। अब्दुल रहमान ने कहा कि केजरीवाल की हालत भी जल्दी ही मायावती की तरह हो जाएगी। यह दो चार सीट तक ही सिमट जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि आप पार्टी भाजपा का छोटा रिचार्ज बन चुकी है। केजरीवाल इस बार सिर्फ हमारे ही एरिया में नहीं बल्कि वे दूसरी जगहों में भी नहीं जीत पाएंगे और कांग्रेस ही दिल्ली की सत्ता में आएगी।
-
एक विधायक ने तो दे दी केजरीवाल के खिलाफ ही लड़ने की धमकी
लेकिन रुकिए केजरीवाल से पक चुके यह अकेले विधायक नहीं हैं। एक विधायक और हैं जो कि केजरीवाल के कभी खासमखास रह चुके हैं और अन्ना आंदोलन में केजरीवाल के साथ कंधे से कंधा मिलकर चल रहे थे। यह हैं त्रिलोकपुरी के विधायक रोहित कुमार। रोहित कुमार तो दुबारा टिकट नहीं मिलने से इतने नाराज हो गए हैं कि केजरीवाल को उनके एरिया में ही देखने की धमकी दे डाले है, यानि कि नई दिल्ली से जहाँ से केजरीवाल खड़े हैं, वहीँ से रोहित कुमार मेहरौलिया भी इलेक्शन लड़ेंगे और केजरीवाल को पटखनी देंगे। यह दावा किया है विधायक रोहित कुमार ने। वैसे उन्होंने कहा है कि मेरी टीम ही डिसाइड करेगी कि मुझे त्रिलोकपुरी से लड़ना है कि नई दिल्ली से। रोहित कुमार ने कहा कि उन्होंने केजरीवाल जैसा दूसरा कोई मतलबी इंसान नहीं देखा है। केजरीवाल अपने पुराने साथियों को दरकिनार करके दूसरी पार्टियों से आये उन लोगों को मौका दे रहे हैं जिनके खिलाफ हमने कभी लड़ाई लड़ी थी। इतना ही नहीं केजरीवाल ने हमारे साथी के हत्यारे को टिकट देकर नीचता की सारी हदें पार कर दी हैं। आंदोलन में हमारा साथ देने वाली शहीद संतोष कोली के हत्या के आरोपी वीर सिंह धिंगान तक को केजरीवाल ने टिकट दिया है।
-
बागी विधायक सुना रहे केजरीवाल को खरी खोटियाँ
बता दें कि केजरीवाल ने त्रिलोकपुरी से रोहित कुमार की विरोधी अंजना पारचा को टिकट दिया है जो कि कांग्रेस से आप में शामिल हुई हैं। जो भी हो लेकिन यह तय है कि बागी विधायकों को संभालना केजरीवाल के लिए टेढ़ी खीर बना हुआ है। यह बागी विधायक आने वाले विधानसभा चुनाव में आप पार्टी को बहुत नुकसान पहुंचा सकते हैं। बताया जाता है कि बागी विधायकों में नरेला के विधायक शरद कुमार का नाम भी शामिल हो गया है। वे भी टिकट नही दिए जाने से केजरीवाल से खार खाये बैठे हैं और आप पार्टी को चुनाव में नुकसान पहुँचाने में जुट गए हैं। लगता है धीरे धीरे बागी विधायकों की लिस्ट जैसे जैसे लम्बी होती जाएगी, वैसे वैसे केजरीवाल की आफत भी बढ़ती जाएग। वैसे भी दिल्ली के घोड़ा, रोहतास नगर और तिमारपुर जैसे क्षेत्रों में आप पार्टी के अंदर बगावत की आग सुलग पड़ी है और बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता पार्टी को छोड़ रहे हैं। अब केजरीवाल और आप पार्टी इससे कैसे निपटेगी यह देखना दिलचस्प रहेगा।