हिमाचल प्रदेश

सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र दुलैहड़ के प्रत्येक वार्ड में लगेगा एसी

टीम एक्शन इंडिया/ ऊना/ राजन पुरी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुलैहड़ में रोगी कल्याण समिति बीटन, कुंगड़त व दुलैहड़ की गवर्निंग बॉडी की बैठक एसडीएम हरोली विशाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में इन क्षेत्रों के स्थानीय जन प्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान सभी उपस्थित सदस्यों ने सीएचसी बीटन के नए भवन पर खुशी व्यक्त की गई। साथ ही आग्रह किया कि सीएचसी बीटन में लैब के जांच रिपोर्ट मरीजों को शीघ्र उपलब्ध करवाई जाए। एसडीएम हरोली ने तत्काल कार्यवाही करने के आदेश दिए। बैठक के दौरान सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र दुलैहड़ के लिए प्रत्येक वार्ड एसी लगवाने पर सहमति हुई।

वहीं सीएचसी दुलैहड़ में रैंप का निर्माण प्रगति पर है। इसके साथ एक्स-रे की सुविधा शुरू करने पर बल दिया। इस अवसर पर बीएमओ हरोली डा. संजय मनकोटिया, जिला परिषद सदस्य नरेश कुमारी, कमल सैणी, बीडीसी सदस्य पवन बीटन, रमा रानी, वंदना, नंद किशोर, प्रवीण जोशी, गुरमुख सिंह, सतीश बिट्टू, कमल चंद, प्रवीण जोशी, विनायक कंवर, संजीव कंवर, जतिन शर्मा, रमनप्रीत सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button