हमीरपुरः BJP पदाधिकारी की रहनुमाई पर चल रही थी अवैध वॉल्वो, परिवहन विभाग ने पकड़ी
हमीरपुर. हिमाचल प्रदेश में सरकार और नेताओं की शय पर माफिया का बोलबाला है. ट्रांसपोर्ट माफिया टूरिस्ट स्थलों पर बसें चला रहा है और सरकार और प्रशासन आंखें मंदे है.
हमीरपुर जिले में हिमाचल पथ परिवहन निगम डिपो के अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश नंबर की एक निजी लग्जरी बस को अवैध ट्रांसपोर्ट के आरोप में पकड़ा है. यह बस हमीरपुर के भाजपा के एक पदाधिकारी की रहनुमाई में चल रही है. यह बस रोजाना जोगिंदर नगर से सुजानपुर होते हुए हमीरपुर बस स्टैंड पहुंचती थी. बस ऑपरेटर ने परिवहन विभाग को इसके बारे में लिखित रूप से शिकायत की थी. लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की. बस का स्कर्ट टैक्स भी जमा नहीं करवाया गया है. अवैध ट्रांसपोर्ट से एचआरटीसी हमीरपुर को रोजाना हजारों रुपए की चपत लग रही थी.
यह निजी बस हमीरपुर बस स्टैंड शाम साढ़े आठ बजे दिल्ली रवाना होती थी. इसके बाद रात को नौ बजे और साढ़े नौ बजे एचआरटीसी की दो लग्जरी बसें दिल्ली रवाना होती थी. पिछले कुछ दिनों से एचआरटीसी की बसों में सवारी नहीं मिल रही थी और यह दोनों बसें घाटे में चल रही थी. परिवार निगम ने जब मामले की पड़ताल की तो पता चला कि रूट से आधे घंटे पहले यूपी नंबर की निजी बस जा रही थी, जिसमें अधिकतर सवारियां सफर कर रही थी