02 स्थायी वारंटी नक्सली गिरफ्तार

X
Action India18 April 2020 7:07 AM GMT
सुकमा । एएनएन (Action News Network)
जिले के पोलमपल्ली थाना क्षेत्र में कईवारदातों में शामिल स्थायी वारंटी दो नक्सली पोडियम एर्रा और पोडियम सन्नाको सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। सीआरपीएफ 74वीं वाहिनी कमाण्डेन्ट प्रवीण सिंह ने शनिवार को खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार दोनों नक्सली पर स्थायी वारंट थे। पोलमपल्ली थानाक्षेत्र से सीआरपीएफ और जिला बल की टीम ने दो नक्सलियों ग्राम रक्षादलम के कमांडर व डिप्टी कमाण्डर पोडियम एर्रा और पोडियम सन्ना को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों नक्सलियों के खिलाफ पोलमपल्ली थाने में आधा दर्जन अपराध दर्ज है।
Next Story