मवेशियों के अवैध रूप से परिवहन करते 03 गिरफ्तार

X
Action India18 July 2020 9:03 AM GMT
जगदलपुर । Action India News
जिले के नगरनार पुलिस ने अवैध रूप से ले जाए जा रहे मवेशियों से भरे ट्रक चालक समेत 03 लोगों को गिरफ्तार किया है। मवेशियों से भरे ट्रक को आरोपित हैदराबाद ले जा रहे थे।
नगरनार टीआई शिवशंकर गेंदले ने बताया कि उड़ीसा बॉडर पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में शनिवार सुबह उड़ीसा से जगदलपुर की ओर आ रहे ट्रक क्रमांक टीएस 12 सी 5020 की तलाशी ली गई। अंदर देखने पर 30 बैल मिले, जिन्हें आरोपितों द्वारा अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था।
पकड़ाए आरोपितों ने अपना नाम मोहम्मद घोशुदीन, मोहम्मद वाजिब, मोहम्मद इश्माईल, मोहम्मद काजिम बताया। सारे आरोपित हैदराबाद के रहने वाले हैं। आरोपितों पर पशु क्रूरता अधिनियम व छत्तीसगढ़ कृषक पशु परीक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
Next Story