एयरपोर्ट पर 10 हजार फीट लंबा रनवे तैयार
टीम एक्शन इंडिया
हिसार: राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 20 जून को विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने के लिए हिसार एयरपोर्ट पर आएंगे। मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों के मद्देनजर स्वास्थ्य व उड्डयन मंत्री एवं हिसार के विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने एयरपोर्ट की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
डॉ. कमल गुप्ता ने बताया कि आगामी 20 जून को विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हिसार एयरपोर्ट पर आ रहे हैं। हिसार एयरपोर्ट से जुड़े जिन प्रोजेक्ट का कार्य पूरा हो चुका है, उन कार्यों का मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगे।
हरियाणा एयरपोर्ट डेवलपमेंट कारपोरेशन (एचएडीसी) चेयरमैन का कार्यालय एटीसी टावर की बिल्डिंग में बनकर तैयार हो गया है। प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता इस कॉपोर्रेशन के चेयरमैन हैं। महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर रनवे, कैट आई, एटीसी, जीएससी एरिया, पीटीटी, लिंक टैक्सी, एप्रेन, फ्यूल रूम, बेसिक स्पिट पैरामीटर रोड और बरसाती ड्रोन बनाने का कार्य लगभग पूरा हो गया है।
हवाई जहाजों के ट्रैफिक कंट्रोल के लिए बनी एटीसी टावर की बिल्डिंग का निरीक्षण भी उड्डयन मंत्री द्वारा किया गया। उपायुक्त प्रदीप दहिया द्वारा सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्य निर्धारित अवधि में पुरा करने संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर हांसी विधायक विनोद भयाना, भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पुनिया सहित अन्य संबंधित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।