बॉर्डर सील होने के बावजूद 11 ग्रामीण अरनपुर पहुंचे

X
Action India19 April 2020 10:13 AM GMT
दंतेवाड़ा । एएनएन (Action News Network)
जिले की समस्त बॉर्डर 19 अप्रैल तक के लिए सील कर दिया गया है। कोई भी व्यक्ति जिले के अंदर या बाहर नहीं जा सकता है। तमाम पहरों के बाद भी आंध्र प्रदेश के पोटापल्ली मजदूरी करने गये हुए 11 ग्रामीण मजदूर पैदल जंगल के रास्ते शनिवार को ग्राम अरनपुर पहुंचे गए।
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लॉकडाउन जारी है, लॉकडाउन के पहले स्थानीय ग्रामीण मजदूर पड़ोसी राज्य में मजदूरी के लिए जाकर फंस गये थे, जिनका पैदल जंगलों के रास्ते लौटने का सिलसिला जारी है। इसकी जानकारी मिलते ही डॉ. अतीक अंसारी अपनी टीम के साथ अरनपुर पहुंचकर आंध्र प्रदेश के पोटापल्ली से वापस लौटे सभी ग्रामीण मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण कर होम क्वारेंटाइन किया गया है।
Next Story