निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 118 लोगों ने करवाई स्वास्थ्य की जांच
टीम एक्शन इंडिया/गन्नौर।
आयुष विभाग द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत भोगीपूर गांव में निशुल्क स्वास्थ्य जाचं शिविर लगाया गया। जिसमे गांव के 118 लोगो ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। शिविर का उद्घाटन गांव के सरपंच सावन कुमार ने किया। शिविर में डा. बलविन्द्र, डा. रचना मदान, फार्मासिस्ट सीमा रानी ने लोगो के स्वास्थ्य की जांच की। शिविर में वात रोग, खांसी, चर्म रोग, खांसी जुकाम, एलर्जी, बुखार, शुगर, बीपी रोग अनुसार निशुल्क दवाईयां देते हुए बताया कि हमें शुद्ध सात्विक और संतुलित आहार करना चाहिए। जंक फूड और फास्ट फूड हमारे शरीर में नुकसान पहुंचता है और कोल्ड ड्रिंक भी हमारे शरीर में एक धीमा जहर का काम करता है।
हमें इनसे परहेज करना चाहिए और हमें दूध दही घी फल सब्जियों का भरपूर प्रयोग करना चाहिए। जिससे हम स्वस्थ और निरोग रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य खरीद नहीं जा सकता। हमें अपनी जीवन शैली आयुर्वेद के अनुसार रखनी चाहिए। आयुर्वेद हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। आयुर्वेद के द्वारा हम स्वस्थ और निरोग रह सकते हैं। वैसे तो हमारे जीवन में आयुर्वेद भोजन से जुड़ा हुआ है, हमें संतुलित आहार करना चाहिए। भोजन के साथ-साथ हरी पत्तेदार सब्जियां और फलों का भरपूर सेवन करना चाहिए। इसके अलावा योग शिक्षक अनिल कुमार,धीरज कुमार व मिनाक्षी ने ग्रामीणों को योग करने के प्रति जागरूक किया। स्वास्थ्य शिविर मे आशा वर्कर संदेश, मंजू, सरोज व आगड़वाड़ी वर्कर बाला देवी ने सहयोग किया।