अन्य राज्यमध्य प्रदेश

चौकी देरी पुलिस ने 126 लीटर अबैध शराब जब्त की गयी

टीकमगढ़
 अवैध शराब के बढ़ते कारोबार ने जिले भर में खलबली मचा रखी है। दूध से ज्यादा अवैध शराब दुकानों के चलते युवाओं पर इसका बुरा असर देखा जाने लगा है। एक ओर सरकार नशा को छोड़ने के लिए तरह-तरह के आयोजन करने में लगी है। तो वहीं दूसरी ओर शराब दुकानों की संख्या बढ़ती जा रही है। इतना ही नहीं शराब ठेकेदारों द्वारा भी कई स्थानों पर गली – मुहल्लो मे धड़ल्ले से शराब की बिक्री कराई जाती रही है। लोगों में बढ़ते असंतोष के चलते इन दिनों अबैध शराब बिक्री को लेकर लोगों में नाराजगी बनी हुई है। ऐसे में पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्रवाई जरूर लोगों के लिए राहत देने वाली कहीं जा रही है। जिले में जहां कई थाना क्षेत्रों में अबैध शराब के अड्डे बिना रोक – टोक संचालित किया जा रहे हैं। वही देरी पुलिस  चौकी अंतर्गत आने वाले इलाकों में अवैध शराब विक्रेताओं की लगातार धर पकड़ की जाती रही है। यहां अवैध शराब विक्रेताओं में खलबली मची हुई है।

चौकी प्रभारी चंदन शाक्य सहित पुलिस टीम द्वारा की जा रही कार्रवाइयों से आम लोगों में राहत देखी जा रही है। बताया गया है कि उन्होंने 126 लीटर अबैध शराब जब्त कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस सम्बन्ध मे मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई एवं अति. पुलिस अधीक्षक सीताराम ससत्या द्वारा अबैध शराब, जुआ, सट्टा, अबैध हथियार, अबैध मादक पदार्थ एवं गुंडा बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारम्मय मे एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे एवं थाना प्रभारी खरगापुर मनोज द्विवेदी के मार्गदर्शन में चौकी देरी पुलिस द्वारा दिनांक 07/11/24 को मुखबिर सूचना पर ग्राम छिदारी से आरोपी रमेश पिता सरजा वंशकार उम्र 40 साल निवासी छिदारी चौकी देरी के मकान के बेड़ा के पास से 13 खाकी कार्टून प्रत्येक कार्टून में 50 प्लेन देसी मंदिरा क्वार्टर, एक कार्टून में गोवा व्हिस्की  के 50 क्वार्टर कुल 700 क्वार्टर कुल मात्रा 126 ली. कुल कीमती 64500 जब्त कर आरोपी उपरोक्त को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध  34(2)आव. एक्ट के तहत अपराध पंजीब्रद्ध कर न्यायालय जे आर हेतु पेश किया गया।

 उक्त कार्रवाई में पुलिस चौकी प्रभारी देरी उप निरीक्षक चन्दन शाक्य, प्र आर 192 घनश्याम खटीक,आर. 621 अवनीश यादव,आर. 398 रामकेश पटेल, आर 515 अमित अहिरवार,आर.779 धर्मेंद्र साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही। श्री शाक्य ने बताया की इन दिनों पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के दौरान असमाजित तत्वों की धर पकड़ की जा रही है। क्षेत्र में सट्टा,जुआ, और अबैध शराब पर काबू पाने के हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button