13 आईपीएस अधिकारियों को आईजी के रूप में पदोन्नत किया गया, 18 एसपी डीआईजी बने
आईजी के रूप में पदोन्नत होने वालों में डीआइजी (पीएचक्यू) रुचिवर्धन मिश्रा, खरगोन रेंज के डीआइजी चंद्रशेखर सोलंकी, डीआइजी (शिकायत एवं मानवाधिकार) चित्रा एन, उज्जैन रेंज के डीआइजी अनिल सिंह कुशवाह, जबलपुर रेंज के डीआइजी आरआरएस परिहार शामिल हैं।
भोपाल
राज्य सरकार ने शुक्रवार को 2006 बैच के 13 DIG को IG के रूप में पदोन्नत करने के आदेश जारी किए. मुख्यमंत्री के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी अंशुमान सिंह को पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के रूप में पदोन्नत किया गया है। इसके अलावा 2009 और 2010 बैच के 18 एसपी को डीआइजी के पद पर प्रोन्नति दी गयी है. आदेश 1 जनवरी, 2024 से लागू होंगे।
आईजी के रूप में पदोन्नत होने वालों में डीआइजी (पीएचक्यू) रुचिवर्धन मिश्रा, खरगोन रेंज के डीआइजी चंद्रशेखर सोलंकी, डीआइजी (शिकायत एवं मानवाधिकार) चित्रा एन, उज्जैन रेंज के डीआइजी अनिल सिंह कुशवाह, जबलपुर रेंज के डीआइजी आरआरएस परिहार शामिल हैं।
आईजी के रूप में पदोन्नत किए गए अन्य लोगों में डीआइजी (इंदौर ग्रामीण) आरके हिंगणकर, अतिरिक्त परिवहन आयुक्त अरविंद कुमार सक्सेना, पीएचक्यू के डीआइजी विनीत खन्ना, हिममानी खन्ना, रीवा रेंज के डीआइजी मिथलेश शुक्ला और भोपाल के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अनुराग शर्मा शामिल हैं।
इसके अलावा, 2009 और 2010 बैच के 18 आईपीएस अधिकारियों को डीआईजी के रूप में पदोन्नत किया गया है। इनमें निदेशक, प्रचार, आशुतोष प्रताप सिंह, कमांडेंट 6वीं एसएएफ जबलपुर साकेत प्रकाश पांडे, छतरपुर एसपी अमित सांघी, एआईजी तुषारकांत विद्यार्थी, एआईजी (पीएचक्यू) सत्येन्द्र कुमार शुक्ला, खंडवा एसपी वीरेंद्र कुमार सिंह, एसएसपी (रेडियो) भोपाल प्रशांत खरे शामिल हैं।
DIG के रूप में पदोन्नत किए गए अन्य लोगों में 7वें SAF भोपाल के कमांडेंट अतुल सिंह, डिप्टी पुलिस कमिश्नर (यातायात) मनीष कुमार अग्रवाल, AIG (PHQ) आबिद खान, सिंगरौली SP युसूफ कुरेशी, डिप्टी पुलिस कमिश्नर (अपराध, इंदौर) निमिष अग्रवाल, AIG (PHQ) सिद्धार्थ शामिल हैं। बहुगुणा, 15वीं एसएएफ कमांडेंट (इंदौर) पंकज श्रीवास्तव।
इसके अलावा, डिप्टी पुलिस कमिश्नर (इंदौर) राजेश कुमार सिंह, डीजीपी के पीएसओ विनीत कपूर, आरएपीटीसी कमांडेंट (इंदौर) धमेंद्र सिंह भदोरिया, एआईजी (पीएचक्यू) हेमंत चौहान को भी डीआईजी के रूप में पदोन्नत किया गया है।