असम में 133 नये कोरोना मरीज, कुल 5388 संक्रमित

गुवाहाटी । एएनएन (Action News Network)
असम में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। रविवार को 133 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य के वित्त, स्वास्थ्य आदि मामलों के मंत्री डॉ. हिमंत विश्वशर्मा ने रविवार की दोपहर 11.40 बजे ट्वीट कर बताया है कि राज्य में 133 नये कोरोना संक्रमित मरीजो की शिनाख्त हुई है।
राज्य में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 5288 हो गई है। वहीं 3202 मरीज पूरी तरह से स्वस्थय हो गए हैं जबकि 2174 मरीजों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 09 मरीजों की अब तक मौत हुई है, जबकि 03 मरीज राज्य के बाहर चले गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर बताया है कि कामरूप (मेट्रो) में 71, नगांव में 31, जोरहाट में 18, उदालगुरी में 05, गोलाघाट में 02 , माजुली में 02, धेमाजी में 01 और तिनसुकिया जिला में 01 मरीज की शिनाख्त हुई है।