प्रदेश में 14 आईएएस के तबादले, सुदामा खाड़े बने आयुक्त जनसंपर्क, विनोद कुमार संचालक आदिम जाति कल्याण
भोपाल
मध्य प्रदेश सरकार ने गुरुवार देर रात बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की। 14 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों की नवीन पदस्थापना के आदेश जारी किए। ग्वालियर संभाग के आयुक्त सुदामा खाड़े को दोबारा जनसंपर्क आयुक्त बनाया गया है। अब संदीप यादव को जनसंपर्क आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। वहीं, आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी मध्य प्रदेश के महानिदेशक तथा कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव 1989 बैच के विनोद कुमार को आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान का संचालक बनाया गया है। वन विभाग के अपर मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया को आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी का महानिदेशक बनाया गया है।
जनसंपर्क विभाग में बड़ा बदलाव
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत अपर मुख्य सचिव अशोक बर्णवाल को एक बार फिर वन विभाग और डॉ. सुदाम पंढरीनाथ खाड़े को आयुक्त जनसंपर्क नियुक्त किया गया है।अपर मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया (1989 बैच ) और विनोद कुमार (1989 बैच ) को मंत्रालय से बाहर भेजा गया है। कंसोटिया अब महानिदेशक प्रशासन अकादमी और विनोद कुमार को संचालक आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान की जिम्मेदारी संभालेंगे।
जल संसाधन विभाग के सचिव कृष्णगोपाल तिवारी को नर्मदापुरम संभाग का आयुक्त, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मनोज खत्री को ग्वालियर संभाग का आयुक्त बनाया गया है। राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक एवं स्कूल शिक्षा विभाग के अपर सचिव धनराजू एस को वाणिज्य कर इंदौर में विशेष कर्तव्यस्थ सह आयुक्त तथा श्रम आयुक्त इंदौर पदस्थ किया गया है। वहीं, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अपर सचिव हरजिंदर सिंह को राज्य शिक्षा केंद्र तथा पदेन अपर सचिव स्कूल शिक्षा विभाग का संचालक बनाया गया है।
जानिए एमपी में किस आईएएस का कहां हुआ तबादला
IAS विनोद कुमार- संचालक, आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान, भोपाल
IAS जे एन कांसोटिया- महानिदेशक, आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी, मध्य प्रदेश, भोपाल
IAS अशोक बर्णवाल- अपर मुख्य सचिव, मध्य प्रदेश शासन, वन विभाग
IAS रश्मि अरुण शमी- प्रमुख सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एंव उपभोक्ता संरक्षण
IAS एम सेलवेन्द्रन- सचिव, मप्र शासन, किसान कल्याण तथा कृषि विभाग विभाग
IAS डॉ. संजय गोयल- सचिव, मप्र शासन, स्कूल शिक्षा विभाग
IAS रघुराज एम आर- सचिव, मप्र शासन, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग
IAS डॉ. सुदाम पंढरीनाथ खांडे- आयुक्त, जनसंपर्क, मप्र, भोपाल
IAS बाबू सिंह जामोद– आयुक्त, रीवा संभाग एवं आयुक्त, शहडोल संभाग (अतिरिक्त प्रभार)
IAS स्वतंत्र कुमार सिंह– संचालक, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास, भोपाल
IAS कृष्ण गोपाल तिवारी- आयुक्त, नर्मदापुरम संभाग
IAS मनोज खत्री- आयुक्त, ग्वालियर संभाग
IAS धनराजू एस- वि.क.अ.-सह-आयुक्त, वाणिज्यिक कर, इंदौर तथा वि.क.अ.-सह-श्रम आयुक्त, मप्र, इंदौर
IAS हरजिंदर सिंह- संचालक, राज्य शिक्षा केंद्र तथा पदेन अपर सचिव, मप्र शासन, स्कूल शिक्षा विभाग