अन्य राज्यछत्तीसगढ़
14वीं बटालियन के जवान ने किए 12 राउंड फायर
रायपुर
पुलिस मुख्यालय में तैनात 14वीं बटालियन के जवान ने 12 राउंड फायर किए, इस फायरिंग में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है, पुलिस विभाग में तैनात 14वीं बटालियन के अजय यादव ने यह फायरिंग की। बताया जाता है कि अजय यादव पिछले कई महीने से ड्रिप्रेशन में है। मंगलवार की सुबह अजय ने पीएचक्यू में तैनात अपने ही बटालियन के सुरक्षा कर्मी आरक्षक राकेश यादव से सुबह चार्ज लिया, उसके कुछ ही देर बाद गोली चलने की आवाज सुनाई दी। यह पूरा मामला राखी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। सूचना मिलने पर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरक्षक को पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में ले लिया है। आरक्षक अजय यादव उत्तरप्रदेश के जॉनपुर का रहने वाला है।