भाजपा नेता समेत बिना लाइसेंस के चल रहे थे 16 फार्म हाउस
टीम एक्शन इंडिया/नई दिल्ली
सोनिया विहार इलाके में वर्षों से बिना लाइसेंस के चल रहे 16 फार्म हाउस को एसडीएम करावल नगर ने बंद करवा दिया है। इसमें भाजपा के उत्तर पूर्वी जिले के महामंत्री डा. यूके चौधरी का सुमित्रा फार्म हाउस भी शामिल हैं। सोनिया विहार थाना पुलिस ने इन फार्म हाउस की सूची एसडीएम को सौंपी थी। जिसपर एसडीएम ने कार्रवाई की। फार्म हाउस चालकों को 15 मई तक नगर निगम समेत अन्य विभागों से लाइसेंस लेने का समय दिया है। समय अवधि पूरी होने के बाद इन्हें सील कर दिया जाएगा। जो फार्म हाउस बंद करवाए गए हैं, वह नगर निगम, पुलिस, प्रशासन समेत कई विभागों की मिलीभगत से पिछले कई वर्षों से धड़ल्ले से चल रहे थे। नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थी। उनके पास न तो लाइसेंस था, न ही दमकल विभाग से प्रमाण पत्र लिया हुआ था। सवाल उठता है कि जब फार्म हाउस चालकों के पास लाइसेंस नहीं थे इनमें समारोह कैसे हो रहे थे। जिन अधिकारियों पर नियमों पा पालन करवाने की जिम्मेदारी थी उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई। एसडीएम करावल नगर संजय सोंधी ने बताया कि पुलिस की तरफ से प्रशासन को सूची दी गई थी जिसमें बताया गया था कि सोनिया विहार व उसके आसपास के क्षेत्र में कितने फार्म हाउस बिना लाइसेंस के चल रहे हैं। उन फार्म हाउस के संचालकों को पिछले दिनों नोटिस जारी कर लाइसेंस, अग्निशमन प्रमाण पत्र व अन्य जरूरी कागजात प्रशासन को दिखाने को कहे थे। न दिखाने पर आदेश जारी कर 16 फार्म हाउस को बंद करवा दिया गया है।
अगर 15 मई तक संचालक निगम समेत अन्य विभाग से लाइसेंस नहीं लेते हैं तो उन्हें सील कर दिया जाएगा। वहीं, भाजपा के महामंत्री डा. यूके चौधरी का कहना है कि उन्हें एसडीएम का नोटिस मिला था, जिसके बाद उन्होंने अपना फार्म हाउस बंद कर दिया है।