रियासी में सड़क हादसा, 16 घायल
Action India7 Jan 2020 12:50 PM GMT
रियासी। एएनएन (Action News Network)
रियासी जिले में मंगलवार दोपहर सड़क दुर्घटना में 16 लोग घायल हो गए। घायलों में 14 शिवखोड़ी तीर्थयात्री हैं। सभी का इलाज जिला अस्पताल रियासी में चल रहा है। समाचार लिखे जाने तक घायलों की पहचान नहीं हो पाई है।
यह हादसा रियासी-कटरा रोड पर सुला पार्क के पास हुआ। यहां आमने-सामने से आ रही दो मिनी बसें टकरा गईं। एक बस शिव खोड़ी जा रही थी। दूसरी कटरा से लौट रही थी। हादसे के बाद सुला पार्क पुलिस चौकी से जवान मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय नागरिकों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
Next Story