आग में 17 दुकानें जलकर राख, लाखों की संपत्ति का नुकसान

धुबरी । Action India News
धुबरी जिला के आटानी थानांतर्गत आटानी बाजार बीती मध्य रात्रि को अचानक लगी आग में 17 दुकानें जलकर राख हो गईं। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी की माहौल उत्पन्न हो गया। स्थानीय लोग अपने स्तर पर आग को बुझाने में जुट गए।
सूत्रों ने मंगलवार की सुबह हादसे में 60 से 62 लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान जताया है। आग में जली दुकानों में सम्माद हुसैन की सीएसपी, शहर अली, नबीजुल हक़ मंडल अली, रमजान अली, सुजलुद्दीन, बिलाल हुसैन, शहीद अली, गियासुद्दीन और बी ज़माल समेत अन्य कुल 17 दुकानें शामिल हैं।
दुकानों में आग लगने से आवश्यक दस्तावेज, सामग्री एवं दुकान में मौजूद नकद धन सहित अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि बीती रात को लगी आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना बताया गया है।
सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम उपस्थित होकर घटना की पूरी जानकारी लेकर जांच में जुट गई है। हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।