पूसीरे की 18 ट्रेनों का परिचालन रद्द
गुवाहाटी। एएनएन (Action News Network)
नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरुद्ध हुए हिंसक आंदोलन के दौरान ट्रैक और सिग्नलिंग प्रणाली को नुकसान पहुंचने और कुमेदपुर-मालदा टाउन सेक्शन में क्षमता से अधिक संचालन होने के कारण 18 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया। यह जानकारी पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शुभानन चंदा ने शुक्रवार को दी।
रद्द की गईं अप ट्रेनें
हावड़ा-कटिहार एक्सप्रेस, सियालदह-न्यू अलीपुरद्वार तीस्ता तोरसा एक्सप्रेस, कोलकाता-राधिकापुर एक्सप्रेस, सियालदह-अलीपुरद्वार जंक्शन कंचन कन्या एक्सप्रेस, सियालदह-सहरसा जंक्शन हाटे बाजार एक्सप्रेस और रानीनगर जलपाईगुड़ी-हल्दीबाड़ी लिंक एक्सप्रेस शामिल हैं।
रद्द की गई डाउन ट्रेनें
कटिहार–हावड़ा एक्सप्रेस, न्यू अलीपुरद्वार-सियालदह तीस्ता तोरसा एक्सप्रेस, राधिकापुर-कोलकाता एक्सप्रेस, अलीपुरद्वार जंक्शन-सियालदह कंचन कन्या एक्सप्रेस, सहरसा जंक्शन-सियालदह हाट बाज़ार एक्सप्रेस, हल्दीबाड़ी-रानीनगर जलपाईगुड़ी लिंक एक्सप्रेस और न्यू जलपाईगुड़ी-चेन्नई एक्सप्रेस शामिल हैं।
इसके अलावा कानून व्यवस्था के मद्देनजर तिनसुकिया और डिब्रूगढ़ में रात का कर्फ्यू लगने के कारण डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़-रंगिया एक्सप्रेस, रंगिया-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस, सिमलुगुरी–डिब्रूगढ़ और डिब्रूगढ़-सिमलुगुरी को भी रद्द किया गया है।