असम पुलिस के 196 कर्मी कोरोना संक्रमित, 38 हुए स्वस्थ

X
Action India6 July 2020 4:47 AM GMT
गुवाहाटी । Action India News
देश के अन्य हिस्सों की तरह असम में भी पुलिसकर्मी काफी तेजी से कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। रविवार तक के जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में कुल 196 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। रविवार को 47 पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने की जानकारी सामने आई है। हालांकि, इस दौरान 38 पुलिस कर्मी स्वस्थ हो चुके हैं।
असम पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) जीपी सिंह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि वर्तमान में 932 पुलिस कर्मी एकांतवास में हैं। ज्ञात हो कि शनिवार तक असम पुलिस के 149 कर्मी संक्रमित हुए थे। जबकि, रविवार को नये संक्रमितों को शामिल कर कुल संख्या 196 हो गई है। जीपी सिंह के अनुसार शनिवार तक 1114 असम पुलिस कर्मी एकांतवास में थे।
Next Story