हिमाचल प्रदेश

कारगा में सब्जी मंडी बनाने के लिए 2 करोड़ 19 लाख स्वीकृत :अनुराधा

श्याम कुल्वी
कुल्लू: लाहौल स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने लाहौल घाटी के प्रवास के दौरान कारिंग, रगवे करोजिंग तोजिंग, ठोलंग, सुमनम, मारबल, मालंग यगरंग, वरी, लपसक, गांव का दौरा किया। विधायक ने विभिन्न पचायतों में लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकांश का मौके पर ही निपटारा किया तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु प्राथमिकता रखने के लिए भी निर्देशित किया।

विधायक ने बताया की कारगा में सब्जी मंडी बनाने के लिए 2 करोड़ 19 लाख रुपए स्वीकृत हो चुके हैं टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है इसका निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा विधायक ने लोगों से अपील की है कि वे ग्राम सभा में अपनी अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें और कोरम पूरा करें तथा अपनी पंचायत और अपने गांव के विकास के लिए मनरेगा में सेल्फ डलवाए। उन्होंने कहा एफ आरए के अंतर्गत 13 तरह के विकास कार्य किये जा सकते है।

विधायक ने कारिगं में महिला मंडल भवन की रिपेयर के लिए एस्टीमेंट बनाने को पंचायती राज विभाग को दिशा निर्देश दिए। रगवे, डगर यंग, लोजिंग सडक जिसकी लंबाई लगभग ढाई किलोमीटर है इसकी रिपेयर करने के लिए भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आजकल फसलों का सीजन शुरू हो गया है लिहाजा अधिकारी जल्द ही सडकों के मरम्मत का कार्य जल्द शुरू करें ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधाओं का सामना न करना पड़े।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button