
2 स्कूल बसों में आग: फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पाया काबू
टीम एक्शन इंडिया/गुरुग्राम
हरियाणा के गुरुग्राम स्थित सेक्टर-45 एक निजी स्कूल की पार्किंग में खड़ी 2 बसों में बुधवार को अचानक आग लग गई। आग की वजह से दोनों बसें पूरी तरह जलकर खाक हो गई। सूचना के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। साथ ही मौके पर पहुंची पुलिस आग के कारणों का पता लगाने में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम के सेक्टर-45 में बने एक नामी निजी स्कूल की एक बस स्टाफ को छोड़ने के बाद बुधवार को पार्किंग में आकर खड़ी हुई थी। बस का चालक भी उतरकर पास में ही खड़ा हुआ था। कुछ देर बाद ही अचानक बस में आग की लपटें उठने लग गई। आग इतनी तेजी से फैली की उसके पास खड़ी दूसरी बस को भी चपेट में ले लिया।
दोनों बसें खाक हुई: आग बढ़ती देख स्कूल स्टाफ ने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया। सूचना के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि आगजनी में दोनों बसें पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। फायर आॅफिसर नरेन्द्र सिंह ने बताया कि चालक से पूछने पर उसने बताया कि वायर में फॉल्ट होने की वजह से आग लगने की संभावना है। हालांकि पुलिस आगजनी की घटना की जांच में जुटी है।