खेल-खिलाड़ी
इज़राइल से शिफ्ट होगी 2025 यूरोपीय लयबद्ध जिम्नास्टिक चैंपियनशिप
यरुशलम
इज़राइल जिम्नास्टिक फेडरेशन ने कहा कि लयबद्घ जिम्नास्टिक में 2025 की यूरोपीय चैंपियनशिप को इज़राइल से शिफ्ट किया जाएगा।
यूरोपीय जिमनास्टिक्स (ईजी) ने एक बयान में कहा कि उसने इजराइल में मौजूदा सुरक्षा स्थिति के कारण अगले साल मई में तेल अवीव में होने वाली चैंपियनशिप की मेजबानी रद्द करने का फैसला किया है।
शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ईजी ने कहा कि उसने बोली लगाने के लिए कार्यक्रम को फिर से शुरू कर दिया है और बोलियां चार सप्ताह के भीतर भेजी जा सकती हैं।