असम में कोरोना के 22 नए मरीज, कुल 1361 संक्रमित

गुवाहाटी । एएनएन (Action News Network)
असम में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। प्रतिदिन 100 से अधिक मरीजों की पुष्टि हो रही है, जिससे राज्य के स्वास्थ्य सेवा पर बोझ बढ़ता जा रहा है। हालांकि सभी मरीज दूसरे राज्यों से आने वाले हैं, जिन्हें राज्य में प्रवेश करते ही एकांतवास शिविर में रखा जा रहा है। प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की वजह से कोरोना का सामाजिक संक्रमण का फैलाव होने की संभावना पर रोक लगी हुई है।
सोमवार सुबह राज्य के स्वास्थ्य, वित्त आदि मामलों के मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने सुबह 09.40 बजे ट्वीट कर बताया है कि राज्य में फिर से 22 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया है कि डिब्रूगढ़ में 14, धेमाजी में 04, तिनसुकिया में 03 तथा चराईदेव जिला में 01 कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है।
राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1361 हो गया है। जिसमें 185 मरीज स्वस्थ्य होक अपने घरों को लौंट गए हैं। जबकि 1169 मरीजों का इलाज राज्य के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। जबकि चार मरीजों की मौत तथा तीन मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। ज्ञात हो कि रविवार को राज्य में कुल 145 मरीजों की शिनाख्त हुई थी।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने रविवार को बताया था कि अब तक कुल 1,00,483 सैंपलों की जांच हो गई है। जिसमें जेएमसीएच में 12,7322, एसएमसीएच में 9111, जीएमसीएच में 22,052, एएमसीएच में 5146, टीएमसीएच में 12,450, एफएएएमसीएच में 22,054 व आरएमआरसी में 12,905 सैंपलों की जांच हुई है, जबकि 4033 सैंपलों की जांच बाहर कराई गई है।