हरियाणा

3 बेसहारा महिला 3 बेसहारा पुरुष को भेजा अपना घर आश्रम

टीम एक्शन इंडिया
सोनीपत: समाज कल्याण शिक्षा समिति व सब इन्सपेकटर जगत सिंह द्वारा चलाइ जा रही मुहीम को ईस चिलचिलाती हुई गर्मी मे भी 3 बेसहारा महिला जो सरकारी हॉस्पीटल के पास एडवोकेट जयंत को मिली जो करीब महीनेभर सै शहर मे लावारिस घूम रही थी। जिसे 112 पर फोन कर सेक्टर 27 की चोकी से महिला कांस्टेबल को साथ लेकर उस बेसहारा महिला का मेडिकल करवा कर अपनाकर आश्रम भेजी गई। इसी परकार दूसरा बेसहारा व्यक्ति रेलवे-स्टेशन पर मिला जिसे रेस्क्यू कर अपनाधर आश्रम भेजा।

इसी प्रकार तीसरा बेसहारा पुरुष गडी बराहमणान मे मिला जिसे कोर्ट चोकी से फोरमेलिटी कराकर भेजा । इसी प्रकार एक महिला प्रभु जो बड़ी देने हालत में थी जो अपने आप को सीटावली गांव की लड़की बता रही थी उसने बताया कि उसकी शादी होने के बाद एक लड़की हुई जिसके बाद उसका पति किसी और औरत को लेकर उसे छोड़कर चला गया अब उसकी लडकी की शादी होने के बाद उसकी लड़की भी आपने पास अपनी मा को नही रख रही लड़की बोलती है कि रेल के नीचे जाकर मर जा किसी कारण वह महिला घूमती फिरती हमारे पास वृद्धाश्रम में आई उस महिला की कहानी सुन कर बहुत दुख लगा एसी भी बेटी होती ह उस महिला की फोरमेलिटी करा कर अपना घर आश्रम से एंबुलेंस बुला कर उसको भेजा गया इसी प्रकार एक महिला बालगढ़ के पास मिली जिसको पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर वन स्टाफ सेंटर छोड़ा गया।

जिसकी सूचना सब इंस्पेक्टर जगत सिंह को दी गई उसके उपरांत उसके लिए भी एंबुलेंस बुलाई और उसे अपना घर आश्रम भेजा गया।

इसी प्रकार एक बेसहारा जो रोड पर घूम रहा था बालगढ़ रोड पर जिसे जुनायल कोर्ट के पूर्व मेंबर ओमप्रकाश दहिया ने देखा जो की रोड के साथ बने गड्ढे से पानी को पी रहा था उसने सूचना तुरंत आनंद कुमार को दी और इसी प्रकार उसका भी रेसक्यू कर अपना घर आश्रम भेजा गया। संस्था द्वारा भेजे गए बेसहारा की संख्या 191 हो चुकी है संस्था का उद्देश्य है कि इस प्रकार कोई बेसहारा बेसहारा ना रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button