हिमाचल प्रदेश

करसोग में 9 महीने में बदले गए 3 अधिकारी, दो महीने में ही हुआ SDM कपिल तोमर का तबादला

करसोग: दो महीने में ही फिर से करसोग एसडीएम का तबादला कर दिया गया है. इसी साल 2 अगस्त को पदभार संभालने वाले एसडीएम कपिल तोमर की ट्रांसफर की गई है. उनको डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में ज्वाइंट डायरेक्टर के पद पर नई नियुक्ति मिली है. बता दें कि पिछले 9 महीनों में करसोग से 3 एसडीएम का तबादला किया जा चुका है. जिससे आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कम समय में ही एसडीएम कपिल तोमर का भी तबादला किए जाने से लोगों में नाराजगी है.

IAS सहित दो HAS अधिकारियों का तबादला: करसोग से 9 महीनों में अब तक 3 एसडीएम का तबादला किया जा चुका है. इसमें एक आईएएस सहित 2 एचएएस अधिकारी शामिल है. इस साल पहले 21 जनवरी को आईएएस अधिकारी ओमकांत ठाकुर ने एसडीएम का पदभार संभाला था. जिनकी 21 जून की ट्रांसफर की गई. इसके बाद 22 जून को एचएएस अधिकारी बीएस ठाकुर को करसोग के एसडीएम का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया. ऐसे में 2 अगस्त तक सेवाएं देने का बाद बीएस ठाकुर को अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त किया गया. इनकी जगह पर एचएएस कपिल तोमर ने अपना पदभार संभाला, लेकिन अब इनका भी दो महीने बाद तबादला किया गया है.

विदाई समारोह आयोजित: करसोग एसडीएम और तहसील ऑफिस के अधिकारियों ने विदाई समारोह आयोजित किया. जिसमें एसडीएम कपिल तोमर की ओर से दी गई बेहतरीन सेवाओं को याद करते हुए उन्हें शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर कपिल तोमर ने कहा उपमंडल में बहुत कम समय के लिए कार्य करने का मौका मिला. दो महीने के कार्यकाल के दौरान उन्हें विभिन्न विभागों के अधिकारियो व कर्मचारियों का भरपूर सहयोग मिला. उन्होंने कहा की हम अधिकारी से पहले जन सेवक है. कपिल तोमर ने अधिकारियों से जनता की सेवा के लिए पूरी तत्परता और ईमानदारी से अपने कार्य करने की अपील की है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button