अवैध रेत का परिवहन करते 04 हाईवा जप्त

- वाहन चालक जेल दाखिल किए गए
कांकेर । Action India News
जिले के चारामा में अवैध रेत का परिवहन करते हुए चार हाइवा को पुलिस ने पकड़ा है। इनके पास से रेत की रायल्टी व अन्य दस्तावेज भी नहीं थे। चारामा पुलिस ने पकड़े गए वाहन को अपने कब्जे में लिया और सभी वाहन चालकों के विरूध्द कार्यवाही करते हुए शनिवार को सन्यायालय में पेश कर वाहन चालकों को जेल दाखिल कर दिया है।
चारामा थाना प्रभारी डीएस देहारी ने बताया किलगातार रात में रेत चोरी को लेकर शिकायतें मिल रही थी। शिकायत के बादपुलिस टीम गश्त में निकली थी। यहां गिरहोला मार्ग में रेत से भरी 04 हाइवाक्रमांक सीजी 17 केएल 9476 और सीजी 08 एएन 6980 रेत भरकर आवरी मार्ग कीतरफ जा रहे थे। दोनों वाहनों के पास रेत के संबंधित रालटी एवं अन्य दस्तावेजन होने पर दोनों हाइवा को जब्त कर पुलिस थाने लाई।
वही भिरौद मार्ग में 02हाइवा सीजी 08 एसी 6966 और सीजी 07 बीआर 2606, जो रेत भरकर चारामा कीतरफ आ रहे थे। दोनों हाइवा को जब्तकर चारामा थाने लाया गया। चारों हाइवा चालकों के पास रेत से संबंधित रायल्टीएवं अन्य दस्तावेज नही होने पर हाइवा को जब्त किया गया। वाहन चालकों के विरूध्द कार्यवाही करते हुए आज न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कर दिया गया है।